Devnarayan Scooty And Scholarship Yojana 2024: राजस्थान सरकार द्वारा छात्रों के लिए एक और स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत अति पिछड़ा वर्ग की छात्राओं को फ्री स्कूटी एवं आगे की पढ़ाई करने हेतु प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। राजस्थान की हितकारी योजना का नाम देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना है।
यदि आप लोगों ने इस वर्ष 12वीं कक्षा पास की है और अब आगे की पढ़ाई कर रहे हैं तो आप लोगों को देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना के तहत फ्री स्कूटी एवं छात्रवृत्ति राशि दी जाएगी। यह योजना केवल और केवल राजस्थान के अति पिछड़ा वर्ग की छात्राओं के लिए है। योजना का उद्देश्य 12वीं कक्षा परीक्षा तथा विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित यूजी, पीजी डिग्री परीक्षाओं में अधिक से अधिक अंक लाने, छात्राओं के मन में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने, उच्च अध्ययन हेतु आकर्षित करने, उच्च शिक्षा हेतु वाहन सुविधा उपलब्ध कराने तथा आर्थिक सहयोग प्रदान करना है।
देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना वर्ष 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 20 सितंबर 2024 से प्रारंभ होंगे जो की 20 नवंबर 2024 तक चलेंगे। इच्छुक एवं योग्य छात्राएं योजना के लिए ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर के इसका लाभ उठा सकती है। साथ ही में इस योजना से जुड़ी अधिक जानकारी जैसे की योग्यता, आवश्यक दस्तावेज, योजना के तहत मिलने वाले लाभ इत्यादि की संपूर्ण जानकारी के लिए अंत तक इस पोस्ट को पढ़ें।
देवनारायण छात्रा स्कूटी एवं प्रोत्साहन राशि योजना के तहत मिलने वाले लाभ
इस स्कूटी और छात्रवृत्ति योजना के लिए वह छात्राएं आवेदन कर सकती है जिन्होंने इस वर्ष माध्यमिक शिक्षा बोर्ड या केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से 12वीं कक्षा न्यूनतम 50% अंकों के साथ पास की है। 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट के अनुसार 1500 छात्रों को निशुल्क स्कूटी वितरित की जाएगी। स्कूटी के साथ छात्राओं को एक वर्ष का बीमा और 2 लीटर पेट्रोल (एक बार) मिलेगा।
इसके अलावा जिन छात्राओं को स्कूटी नहीं मिलती है तो उन्हें यूजी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की परीक्षा में 50 परसेंट से अधिक अंक लाने पर प्रतिवर्ष ₹10000 दिए जाएंगे यानी कि आप लोगों को 3 वर्ष के कुल ₹30000 मिलेंगे। इसके बाद यदि आप लोग PG प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के लिए आगे की पढ़ाई करते हैं और 50% से अधिक अंक लाते हे तो आप लोगों को प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष में ₹20000 प्रतिवर्ष दिए जाएंगे।
यानी की कुल मिलाकर यूजी से लेकर पीजी तक की पढ़ाई के दौरान आप लोगों को ₹70,000 रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप में दिए जाएंगे
देवनारायण छात्रा स्कूटी एवं प्रोत्साहन राशि योजना के लिए आवश्यक पात्रता एवं योग्यता
देवनारायण स्कूटी एवं छात्रवृत्ति योजना 2024 का लाभ राज्य में पिछडा वर्ग में से अति पिछड़े वर्ग में गुर्जर सहित 05 जातियाँ [ यथा 1. बंजारा, बालदिया,लबाना 2. गाडिया-लौहार, गाडोलिया 3. गूजर, गुर्जर 4. राईका, रैबारी (देवासी,देवासी) 5. गडरिया, (गाडरी), गायरी] कि छात्राओं को मिलेगा, इनके लिए आवश्यक पात्रता एवं योग्यता कुछ इस प्रकार है –
- देवनारायण स्कूटी एवं छात्रवृत्ति योजना 2024 के लिए आवेदन करने वाली छात्राओं का राजस्थान का मूल निवासी और अति पिछड़े वर्ग का होना अनिवार्य है।
- योजना के लिए आवेदन करने वाली छात्राओं के परिवार की वार्षिक आय ₹2,50,000 से कम होनी चाहिए।
- आवेदन करने वाली छात्राओं का राजकीय महाविद्यालय/ राज्य वित्तपोषित विश्वविद्यालय के विभागों/ कृषि विश्वविद्यालय/ कृषि महाविद्यालय संस्कृत विश्वविद्यालय/ संस्कृत महाविद्यालय में प्रवेश लेकर नियमित अध्यनरत होनी चाहिए।
- जो छात्राएं पहले से किसी अन्य छात्रवृत्ति या आर्थिक सहायता योजना का लाभ ले रही है उन्हें देवनारायण स्कूटी एवं प्रोत्साहन राशि योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
इस छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने वाली छात्राओं के पास फीस जमा करवाने की राशिद, गत वर्ष की अंक तालिका, मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र जो को 6 माह से अधिक पुराना न हो, आधार कार्ड, बैंक खाता पासबुक, जन आधार कार्ड और अन्य किसी प्रकार की छात्रवृत्ति के लाभ न उठाने का शपथ पत्र इत्यादि आवश्यक दस्तावेज होने अनिवार्य है। उनकी कमी के चलते आप लोगों का आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।
देवनारायण छात्रा स्कूटी एवं प्रोत्साहन राशि योजना 2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया
देवनारायण छात्रा स्कूटी एवं छात्रवृत्ति योजना वर्ष 2024-25 के आवेदन 20 सितंबर 2024 से शुरू हो रहे हैं जिसके बाद से पात्र छात्राएं एसएसओ आईडी के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकती है इसके अलावा आप लोग अपना यह आवेदन फार्म अपने नजदीक ईमित्र माध्यम से भी भरवा सकते हैं।
ध्यान रखें कि आप लोग ऑनलाइन आवेदन के समय आपका नाम, पिता का नाम, कक्षा, सब्जेक्ट, प्राप्त अंकों की जानकारी सही-सही भरे किसी प्रकार की गलती होने के कारण वर्ष आपका आवेदन फॉर्म रद्द हो सकता है।
Devnarayan Scooty And Scholarship Yojana 2024 Notification And Apply Link
देवनारायण छात्रा स्कूटी एवं छात्रवृत्ति योजना ऑफिशल नोटिफिकेशन | Click Here |
देवनारायण छात्रा स्कूटी एवं छात्रवृत्ति योजना ऑनलाइन आवेदन लिंक | Click Here |