NPCIL Recruitment 2024: एनपीसीआईएल ने जारी किया ऑपरेटर और मेंटेनर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन। इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं जो की 11 सितंबर 2024 तक चलेंगे।
भारत सरकार का उद्यम कंपनी न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) द्वारा रावतभाटा राजस्थान साइट पर कैटेगरी-2 स्टाइपेंडियर ट्रेनी (ऑपरेटर और मेंटेनर) की पोस्ट पर भर्ती हेतु विज्ञप्ति जारी की गई है। यह नोटिफिकेशन कल 267 पदों हेतु जारी किया गया है जिसमें 152 पद ऑपरेटर के और 115 पर मेंटेनर के रखे गए हैं। पोस्ट के अनुसार पदों की अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें। आवेदन की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार 22 अगस्त 2024 से लेकर 11 सितंबर 2024 के बीच अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। चयनित किए जाने वाले उम्मीदवारों को इसमें पे लेवल 3 के अनुसार 21,700 रुपए प्रति माह सैलरी दी जाएगी।
एनपीसीआईएल भर्ती 2024 के लिए योग्यता
इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता पोस्ट के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है जैसे की ऑपरेटर की पोस्ट हेतु योग्यता साइंस विषय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12वीं कक्षा पास निर्धारित की गई है और मेंटेनर की पोस्ट हेतु शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 50% अंकों के साथ दसवीं कक्षा पास और संबंधित फील्ड में आईटीआई की डिग्री निर्धारित की गई है।
इसके अलावा आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष तक होनी चाहिए इस आयु सीमा की गणना 11 सितंबर 2024 को आधार मानकर होगी और आरक्षण की कैटेगरी में आने वाले अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।
पद का नाम | वैकेंसी | योग्यता |
स्टाइपेंडरी ट्रेनी (ऑपरेटर) | 152 | 12th with Science (50% Marks) |
स्टाइपेंडरी ट्रेनी (मेंटेनर) | 115 | 10th with 50% Marks + ITI in Related Field |
एनपीसीआईएल भर्ती 2024 के लिए आवेदन शुल्क
ऑनलाइन फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों को आवेदन के समय एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा यह एप्लीकेशन फीस जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए ₹100 है जबकि एससी, एसटी पीडब्ल्यूडी, एक्स सर्विसमैन एवं महिला कैंडीडेट्स इस वैकेंसी के लिए निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं।
एनपीसीआईएल भर्ती 2024 की चयन प्रक्रिया
इस वैकेंसी के लिए एनपीसीआईएल द्वारा अभ्यर्थियों के चयन हेतु दो स्टेज में लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों का बाद में शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। इसके बाद में मेंटेनर की पोस्ट हेतु स्किल टेस्ट का आयोजन किया जाएगा और अंत में दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल एग्जामिनेशन करने के बाद चयन होगा।
- लिखित परीक्षा (स्टेज-I और स्टेज-II)
- शारीरिक मानक परीक्षण (PST)
- दस्तावेज सत्यापन
- कौशल परीक्षण (केवल मेंटेनर पदों के लिए)
- चिकित्सा परीक्षण
एनपीसीआईएल भर्ती 2024 आवेदन प्रक्रिया
इस वैकेंसी के लिए फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों को एनपीसीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट npcilcareers.co.in के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। ऑनलाइन आवेदन के समय आप लोगों से कुछ सामान्य जानकारी पूछी जाएगी जिसे आप लोगों को सही-सही भर देनी है। और जो भी डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए कहा गया है उन्हें अपलोड कर देना। अंत में आप लोगों को अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करके अपने फार्म को सबमिट कर देना है और भविष्य में किसी प्रकार की समस्या ना हो इसलिए उसका प्रिंट आउट निकाल लेवे।
NPCIL Recruitment 2024 Notification
एनपीसीआईएल वैकेंसी ऑफिशियल नोटिफिकेशन | Click Here |
एनपीसीआईएल वैकेंसी अप्लाई ऑनलाइन | Click Here |